Crime & Court

बाड़मेर पुलिस का बड़ा धमाका , अन्तर्राज्यीय ‘ठगों’ की गैंग का पर्दाफाश

Published

on

Share Now

बाड़मेर.

जिले ही नहीं बल्कि देशभर में बैंक एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर करोड़ो रूपये की ठगी करने वाली अन्तर्राज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल हुई है | जिले की बालोतरा थाना पुलिस व बाड़मेर डीएसटी स्पेशल टीम ने सरगना समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 लाख 92 हजार 5 सौ रूपये नकद , 49 एटीएम कार्ड, 7 मोबाइल व एक लक्जरी गाड़ी बरामद की है |

एसबीआई बैंक से 15 लाख पार होने के बाद पुलिस की बड़ी कार्यवाई

बालोतरा की नाकोड़ा रोड़ स्थित एसबीआई शाखा के एकाउंटेंट महेश कुमार ने बालोतरा थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि एसबीआई के बालोतरा के खंडप, समदडी, पचपदरा, पाटोदी इत्यादि जगहों पर एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर अज्ञात लोगों ने करीब 15 लाख से अधिक की राशि पार कर दी. जिसके बाद बालोतरा पुलिस व पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्यवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है |

इस तरह देते थे वारदात को अंजाम

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बालोतरा के विभिन्न क्षेत्रो में लगी एसबीआई की एटीएम मशीनों से 15 लाख रूपये निकालना स्वीकार किया हैं | इन लोगों ने बताया वे अपना या अपने साथियों के कई एटीएम कार्ड एकत्रित करके अपने पास रखते थे जिसके बाद किसी भी एटीएम से पैसे निकालने के लिए इन कार्ड्स का इस्तेमाल करते थे और एटीएम कार्ड के मालिक को 5 से 10 हजार हिस्सा देते थे | ऐसे ही इन लोगों ने बैंको से लाखो रूपये हड़प कर लिए |

हाल ही में जेल से रिहा हुआ है इस गैंग का मुख्य सरगना

पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया कि इस गैंग का मुख्य सरगना कुलदीप पाल है जो 2017 तक अन्य गैंग को एटीएम देता था. लेकिन बाद में इसके मुख्य सहयोगी कमल कान्त से इसका विवाद हो गया. कमला कान्त कुछ समय पहले ही उड़ीसा की जेल से रिहा हुआ था. विवाद के बाद कुलदीप ने अपनी एक अलग गैग बनाई और इस गैंग में वो देहात के ग्रामीण युवाओं को लालच देकर शामिल करके फ्रॉड की वारदातों को अंजाम देने लगा. इस गैंग में शामिल हुआ प्रशांत यादव पहले भी इसी तरह के फ्रॉड में लिप्त था. प्रशांत के साथ मिलकर कुलदीप ने दिल्ली , मध्यप्रदेश , राजस्थान , उत्तरप्रदेश से अनगनित एटीएम मशीनों को निशाना बनाया. इस दौरान दोनों कई बार जेल की हवा खा चुके हैं. गिरफ्तार किये गये चारो आरोपी उत्तरप्रदेश से हैं.  गिरफ्तार किए गये प्रशांत यादव निवासी कानपुर , कुलदीप पाल कानपुर, सूरजपाल निवासी कानपुर और अजय निषाद निवासी उरोई जालोन से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही हैं.

Trending

Exit mobile version