Crime & Court

अवैध ट्रांसफाॅर्मर सहित 14 स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी

Published

on

Share Now

14 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर लगाया 3.80 लाख रूपए का जुर्माना लगाया

बाड़मेर

डिस्काॅम द्वारा विद्युत चोरो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को सेड़वा क्षेत्र में एक अवैध ट्रांसफाॅर्मर जब्त कर 80 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं
यह जानकारी देते हुए जोधपुर डिस्काॅम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि विगत एक पखवाड़े से विद्युत चोरो के खिलाफ निरन्तर कार्यवाही की जा रही हैं। इसके तहत सेड़वा उपखण्ड में कनिष्ठ अभियंता घनश्याम मय टीम द्वारा कुंदनपुरा गांव में गैर उपभोक्ता पताराम पुत्र जैसाराम के यहां कार्यवाही उसके द्वारा पर अवैध माॅडीफाईड ट्रांसफाॅर्मर से 11 केवी लाईन एक फेज पर अंकुड़िया लगाकर थ्री फेज कन्वर्ट कर मोटर लगाकर कृषि कार्य करते हुए पाए जाने पर अवैध माॅडिफाईड ट्रांसफाॅर्मर जब्त किया गया एवं उसके खिलाफ 80340 रूपए का जुर्माना लगाया गया।


13 स्थानों पर पकड़ी विद्युत चोरी


जोधपुर डिस्काॅम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि विभाग द्वारा की जा रही सतर्कता जांच कार्यवाही के क्रम में पचपदरा सहायक अभियंता नवलकिशोर मीणा एवं कनिष्ठ अभियंता गौरव मीणा मय टीम द्वारा शुक्रवार को 11 स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़कर 2.15 लाख का जुर्माना लगाया गया। इसमें डोली में 2, अराबा चैहान में 2, राजगुरो की ढ़ाणी में 1 एवं परालिया में 6 स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ी गई। इसमें 10 घरेलू एवं एक व्यवसायिक श्रेणी के तहत विद्युत चोरी पकड़ी गई।


इसी क्रम में शहर प्रथम बाड़मेर के अधिन कनिष्ठ अभियंता जितेन्द्र खत्री मय टीम द्वारा शनिवार को सुरा गांव व लोपल नाड़ी नांद नाडी में दो अलग-अलग स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़कर जुर्माना लगाया गया। इसमें जीवनदान पुत्र रतनदान सुरा चारणान द्वारा घरेलू कनेक्शन में सर्विस लाईन में अंकुडिया लगाकर विद्युत चोरी करने पर 3800 रूपए जुर्माना लगाया गया। वहीं अनाराम पुत्र जेसाराम लोपल नाडी नांद द्वारा एलटी लाईन से सीधे अंकुड़िये लगाकर मोटर चलाकर कृषि कार्य करता हुआ पाया गया जिस पर उसके खिलाफ 47 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया। दोषी लोगो के खिलाफ सतर्कता जांच प्रतिवेदन भरकर जुर्माना लगाया गया। संबंधित को 7 दिन में जुर्माना राशि जमा कराने का नोटिस दिया जाएगा, जुर्माना जमा नहीं करने की स्थिति में उनके विरूद्ध विद्युत चोरी निरोधक थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

Trending

Exit mobile version