Crime & Court

सनावड़ा के पास भीषण सड़क हादसा 2 लोगों की मौत 11 घायल,

Published

on

Share Now

बाड़मेर।बाड़मेर सांचौर नेशनल हाईवे 68 पर सनावड़ा के पास भीषण सड़क हादसा,हादसें में दो लोगों की मौत हो गई और दर्जन भर लोग घायल हो गए।


सदर थाना पुलिस जाकिर अली ने बताया लूणवा जागीर लोगों से भरा हुआ पिकअप ट्रोला वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे इसी दौरान सनावड़ा के पास Xuv कार से भीषण टक्कर हो गयी जिसके चलते  ट्रोले में संवार 2 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग  घायल हुए हैं। हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को बाड़मेर के जिला अस्पताल पहुंचाया और सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची इतने बड़े हादसे की सूचना के बाद राजकीय अस्पताल में हलचल मच गई हादसे की सूचना के बाद राजकीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बीएल मंसूरिया स्वयं मोर्चा संभाले हुए नजर आए।

वन एंव पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी पहुंचे अस्पताल

हादसे की सूचना के बाद वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी राजकीय अस्पताल पहुंचे चौधरी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी और उनके परिजनों से हादसे की जानकारी ली

घायलों से मुलाकात करते केबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी

हादसें में बांकाराम पुत्र देरामाराम,सुजानाराम पुत्र वगताराम,मांगाराम पुत्र निम्बा जी,करनाराम पुत्र धर्माराम,कृष्ण कुमार पुत्र हीराराम,मांगाराम पुत्र लिछमणा राम,भगवानाराम पुत्र सुजाना राम देवासी,भगवानाराम पुत्र कोजाराम विश्नोई,पेमाराम पुत्र नारणा रामनिवासी लूणवा जागीर और भूटाराम जाट,हनुमाराम जाट निवासी नांद बाड़मेर घायल है और भारताराम देवासी 70 व चैनाराम पुत्र रणछाराम चौधरी (कलबी) की मौत हो गयी।

Trending

Exit mobile version