Crime & Court

दिनदहाड़े युवक का अपहरण, देर शाम छोड़ा

Published

on

Share Now

बाड़मेर

जिस इलाके में कानून,पुलिस सब का भय खत्म हो जाए तो उस इलाके की स्थिति क्या होगी सभी अंदाजा लगा सकते हैं ऐसे में उस इलाके का भगवान ही मालिक है किसी समय में शांत एंव साफसुथरी आबोहवा वाले बाड़मेर में बीते कुछ समय से कानून व्यवस्था के हाल बेहद बुरे हो रखे हैं ना तो पुलिस का कोई भय अपराधियों की जेहन में बचा है और ना ही पुलिस में इतनी हिम्मत है कि वह अपराधियों में भय पैदा करने में सक्षम हो सकें,ऐसे में बाड़मेर में कुछ समय से खुलेआम मादक पदार्थों की तस्करी,चोरी,हत्या और अपहरण जैसे अपराध बढ़ते ही जा रहे है ऐसी ही एक घटना मंगलवार शाम शाम घटित हुई शहर के जैसलमेर रोड़ से दिनदहाड़े खुलेआम कुछ लोगो ने एक युवक का अपहरण कर लिया जिसके चलते दिनदहाड़े हुए इस वारदात के चलते हर कोई सन रह गया।

मौके मौजूद पुलिस और जमा भीड़

दिनदहाड़े युवक का अपहरण

अपहरण की एक घटना में पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। दरअसल, मंगलवार शाम साढ़े चार बजे बाड़मेर के जैसलमेर रोड स्थित नवले की चक्की इलाके में एक दुकान के आगे ख़ड़े युवक हितेश उर्फ हीराराम पुत्र जसाराम 22 निवासी भाटो का डेर चौखला का अज्ञात लोग अपहरण कर ले गए।

मौके पर मौजूद सदर व कोतवाली थानाधिकारी

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस व बाड़मेर एसपी पहुंचे मौके पर

वारदात की सूचना के बाद कोतवाली व सदर थाना पुलिस के बाद बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव मौके पर पहुंचे वारदात की जानकारी लेकर आसपास लगे हुए सीसीटीवी खंगाल कर वारदात में जुटे ताकि अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग मिल सके।

देर शाम कगाऊ रोड़ से मिला अपहृत युवक

पुलिस की नाकाबंदी और लगातार बढ़ते दबाव के बाद आरोपियों ने अपह्त युवक हितेश के साथ मारपीट करने के बाद कगाऊ गांव के पास सुनसान इलाके में छोड़ दिया जिसके बाद पुलिस ने युवक को दस्तयाब कर लिया है पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की अपहरणकर्ता युवक को कगाऊ गांव के पास सुनसान इलाके में फेंक कर फरार हो गए जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को दस्तयाब कर उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय लाया गया पीड़ित की रिपोर्ट पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

अपह्त युवक तो मिल गया लेकिन आरोपियों द्वारा शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में करीब 2 किलोमीटर की दूरी पड़ती है इसी दरमियान सिणधरी चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की चौकी को आगे सदर थाना भी पड़ता है लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी,ऐसे में इस तरह की वारदातों को देख कुछ समय से अपराधियों के हौसले बुलंद है यही वजह है कि अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है जबकि पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में अब तक नाकामयाब रही है।

Trending

Exit mobile version