Crime & Court

दो दिन में दो अवैध ट्रांसफाॅर्मर सहित 12 स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी

Published

on

Share Now

कृषि व घरेलू श्रेणी की विद्युत चोरी पर लगाया करीब 5.23 लाख रूपए का जुर्माना

बाड़मेर
विद्युत तंत्र के साथ छेड़छाड़ कर विद्युत चोरी कर निगम को राजस्व का नुकसान पहुंचाने पर विद्युत चोरो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पिछले दो दिनों में दो अवैध ट्रांसफाॅर्मर जब्त कर 12 जगहों पर विद्युत चोरी पकड़ी एवं संबंधित के खिलाफ करीब 5.23 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया।
जोधपुर डिस्काॅम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि मंगलवार को अधिशाषी अभियंता (पवस) जोधपुर डिस्काॅम, गुड़ामालानी भेराराम चौधरी सहित सहायक अभियंता सेड़वा हिमांशु वर्मा एवं विद्युत चोरी निरोधक थाना के साथ मिलकर रंगवाली गांव में गैर उपभोक्ता चैनाराम पुत्र खेराजराम जाट द्वारा खेत में स्थित 11 केवी लाईन में अंकुड़िये लगाकर जमीन में खड्डा खोदकर अवैध ट्रांसफाॅर्मर छुपाकर एवं उसके उपर झाड़िया डालकर विद्युत चोरी करते हुए पाए जाने पर अवैध ट्रांसफाॅर्मर जब्त कर उसके खिलाफ 40268 रूपए का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार टीम द्वारा संत ज्ञानीराम आदर्श विद्या मंदिर साता में अवैध रूप से अंकुड़िये लगाकर विद्युत चोरी करते हुए पाए जाने पर उसके खिलाफ 17 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह साता गांव में ही कैलाशदान पुत्र मुरारदान द्वारा अंकुड़िये लगाकर विद्युत चोरी करते हुए पाए जाने पर 31 हजार रूपए का जुर्माना गया।


वहीं बायतु में सहायक अभियंता (पवस) जोधपुर डिस्काॅम बायतु प्रदीप डाडवानी मय टीम ने सोमवार को गंगाराम पुत्र पूराराम जाट निवासी हेमोणियों की ढ़ाणी बाटाडू द्वारा 11 केवी लाईन में अंकुड़िये लगाकर अवैध माॅडिफाईड ट्रांसफाॅर्मर के जरिए सिंगल फेज सप्लाई को थ्री फेज मंे परिवर्तित कर विद्युत चोरी करते हुए पाए जाने पर सतर्कता जांच की कार्यवाही करते कर उनके खिलाफ 2.50 लाख रूपए जुर्माना लगाया गया।


खड्डा खोद छुपा रखा था अवैध ट्रांसफाॅर्मर


अधिशाषी अभियंता (पवस) जोधपुर डिस्काॅम, गुड़ामालानी भेराराम चौधरी सहित सहायक अभियंता सेड़वा हिमांशु वर्मा एवं विद्युत चोरी निरोधक थाना के साथ मिलकर मंगलवार की शाम करीब 7 बजे गांव रंगवाली, साता में की गई सतर्कता जांच की कार्यवाही में पाया गया कि काश्तकार चैनराम पुत्र खेराजराम द्वारा 11 केवी लाईन के नीचे जमीन में खड्डा खोदकर उसमें अवैध माॅडिफाईड ट्रांसफाॅर्मर छुपाकर रखा गया था। साथ ही किसी को भनक नहीं लगे इसके लिए उसने ट्रांसफाॅर्मर के उपरी हिस्से पर भी झाड़िया डालकर रखी थी। लेकिन गोपनीय सूचना के आधार पर डिस्काॅम द्वारा की गई कार्यवाही में टीम ने अवैध ट्रांसफाॅर्मर जब्त कर जुर्माना लगाने की कार्यवाही की गई।
8 स्थानों पर पकड़ी विद्युत चोरीः
अधिशाषी अभियंता (सतर्कता) जोधपुर डिस्काॅम बाड़मेर दुर्गाराम चौधरी मय विद्युत चोरी निरोधक थाना टीम बाड़मेर द्वारा सोमवार को धोरीमन्ना क्षेत्र में 8 लोगो के खिलाफ विद्युत चोरी करते हुए पाए जाने पर 1.85 लाख रूपए जुर्माना लगाया गया। चौधरी ने जांम्भोजी का मंदिर बांछला में पांच स्थानों पर, दुधू खत्रियों की बेरी, लोलो की बेरी, व माणकी में एक-एक स्थान पर विद्युत चोरी करते हुए पाए जाने पर सतर्कता जांच की कार्यवाही करते हुए 1.83 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया।

Trending

Exit mobile version