Crime & Court

पचपदरा पुलिस की बड़ी कामयाबी, ट्रक लूट वारदात का 24 घंटे से पहले खुलासा

Published

on

Share Now

बाड़मेर/पचपदरा

बाड़मेर की पचपदरा पुलिस ने जोधपुर सड़क मार्ग पर ग्वार चुरी से भरे ट्रक लूट की वारदात का 24 घन्टें में खुलासा करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 50 लाख रुपए की लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है।

ये हैं पूरा मामला

बरामद ग्वार चुरी से भरा ट्रक

ट्रक ड्राइवर हुकमाराम पुत्र हेमाराम जाट निवासी सेतराऊ रामसर ने पचपदरा थाने में पेश मामला दर्ज करवाया था, कि वह राजगढ़ से ट्रक में ग्वार चुरी भरकर सांचौर की और जा रहा था।इस दौरान बुधवार रात्रि 2 बजे के करीब पचपदरा से पहले पटाऊ गांव के पास भारतमाला सड़क पुलिया के पास पीछे से आई बिना नम्बर की बोलेरो कैम्पर गाड़ी में सवार आधा दर्जन लोगों ने उसके ट्रक को रुकवाया और रुपयों की मांग करने लगे जब उनके पास रुपए नहीं थे तो आरोपियों ने उसे और उसके खलासी के साथ मारपीट कर कैम्पर गाड़ी में डाल दिया और ट्रक लेकर मौके से फरार हो गए इसके बाद उन्हें सुबह 6 बजे बागुंडी के पास सड़क पर फेंक दिया।

आरोपियों से बरामद पिस्टल

पुलिस ने मामलें को गम्भीरता से लेते हुए 24 घन्टे में किया खुलासा किया

पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए बाड़मेर की पचपदरा पुलिस ने 24 घंटे से पहले वारदात में शामिल सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे गए ट्रक को भी बरामद कर लिया है। बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य ने बताया कि बुधवार रात्रि को जोधपुर रोड़ ट्रक लूट की वारदात की सूचना के बाद पुलिस की टीमों को गठित कर सीसीटीवी फुटेज पीड़ित के मोबाइल की लोकेशन व मुखबिरो के जरिये सूचना पर आरोपियों की तलाश शुरू की,आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम जब आगोलाई पहुंची तो मुखबिर से सूचना मिली थी तोडेंसर गांव के पास मालानी होटल पर कुछ लोग ग्वार चुरी की गाड़ी बेचने की फिराक में है इस पर पुलिस ने होटल पर दबिश देते हुए होटल मालिक नारणाराम को गिरफ्तार किया होटल मालिक से पूछताछ के दौरान आरोपी ने लूट में शामिल लोगों की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस वारदात में मास्टरमाइंड शिवलाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ट्रक वह एक पिस्तौल मय जिंदा कारतूस को बरामद करने में सफलता हासिल की।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पचपदरा पुलिस ने अपहरण लूट व मारपीट के आरोप में बालेसर जोधपुर निवासी नारणाराम पुत्र खियाराम विश्नोई, शिवलाल पुत्र बुधाराम विश्नोई निवासी गोदावास कल्याणपुर, अशोक सिंह पुत्र पुख सिंह राजपुरोहित सत्तार खान पुत्र गफूर खान छोटू खान पुत्र जले खान निवासी सातुनी मंडली,अरब खान पुत्र निम्बे खान निवासी बड़नावा साबू खान पुत्र नसीर खान निवासी नयापुरा को गिरफ्तार किया है।

Trending

Exit mobile version