Local News

मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर होंगे आयोजित

Published

on

Share Now

बाड़मेर

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि उक्त शिविरों में ग्रामीणों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं से लाभान्वित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि 04 दिसम्बर को जसाई, अकदडा, चैनपुरा, बावरवाला, भूंका भगतसिंह, अराबा दूदावतान, गुडा तथा 06 दिसम्बर को बाडमेर मगरा, कंटल का पार, बारासण, बीजराड, बरियाड़ा, गोपड़ी, रमणिया स्थित स्थित चिकित्सा संस्थानों में चिरंजीवी शिविर आयोजित होंगे।


ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर
उन्होनें बताया कि 8 दिसम्बर को सीएचसी समदडी तथा 10 दिसम्बर को पीएचसी गिड़ा में ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर आयोजित होगा, जिसमें दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु मेडिकल बोर्ड, मोतियाबिंद, पाईल्स एवं अन्य शल्य क्रिया, महिला एवं पुरूष नसबंदी, आरसीटी, स्केलिंग व अन्य रोगियों को सेवाये देने हेतु नैत्र रोग विशेषज्ञ, सर्जन एवं दंत रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल बाड़मेर से अपनी सेवाएं देंगे।

Trending

Exit mobile version