Local News

बाड़मेर में घुसा पैंथर,2 दिन में 4 लोगों पर हमला

Published

on

Share Now

विपिन भंसाली चौहटन

बाड़मेर के सीमावर्ती क्षेत्र सेड़वा में रविवार को घुसे पैंथर को पकड़ने की तमाम कोशिशें नाकाम होती नजर आ रही है। बीते 48 घंटों से वन विभाग पुलिस और स्थानीय लोगों की कोशिशों के बावजूद पैंथर पकड़ में नहीं आया है।

चौहटन के भवरिया क्षेत्र पहुंचा पैंथर

सोमवार शाम को पैंथर चौहटन उपखंड क्षेत्र भंवरिया वन क्षेत्र में घुस गया है। रविवार को सेड़वा क्षेत्र के अरटी क्षेत्र में तीन युवकों को जख्मी करने के बाद सोमवार को भंवरिया में एक जने पर हमला कर घायल कर दिया है।

वन विभाग,पुलिस व जोधपुर से विशेष टीम भी असफल

बीते दो दिन में पैंथर ने चार व्यक्तियों पर हमला कर जख्मी कर चुका है वन विभाग चौहटन व बाड़मेर सहित जोधपुर से विशेष प्रशिक्षित टीम के साथ पुलिस के जवान एवं सैकड़ो ग्रामीण भी टीमो को सहयोग के लिए डटे है, लेकिन 48 घन्टे बीत जाने के बाद भी पैंथर पर काबू पाने में सफलता नही मिली है बताया जा रहा है कि पैंथर झाड़ियों में छिपा है और स्थानीय वन विभाग की टीमों के पास संसाधनों का अभाव है ऐसे में आसान नही है पैंथर को पकड़ पाना।

Trending

Exit mobile version