Crime & Court

दो अवैध ट्रांसफाॅर्मर पकड़े, 3.27 लाख रूपए का जुर्माना

Published

on

Share Now

बाड़मेर

बाड़मेर डिस्काॅम की ओर से बिजली चोरो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तहत पिछले दो दिनों में दो अवैध ट्रांसफाॅर्मर जब्त कर करीब 3.27 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया।


यह जानकारी देते हुए जोधपुर डिस्काॅम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि गुरूवार को अधिशाषी अभियंता ए.के.जैन मय चौहटन डिस्काॅम के कनिष्ठ अभियंता अमित छीपा ने सोनाराम पुत्र बगताराम निवासी सुरते की बेरी धनाउ के यहां कार्यवाही कर अवैध ट्रांसफाॅर्मर जब्त किया गया। सोनाराम द्वारा अवैध माॅडिफाईड ट्रांसफाॅर्मर के जरिए 11 केवी लाईन में अंकुड़िये लगाकर बिजली चोर कर कृषि कार्य करता हुआ पाया गया। इस पर अवैध माॅडिफाईड ट्रांसफाॅर्मर जब्त कर उसके खिलाफ 1.71 का जुर्माना लगाया गया।
इसी क्रम में बुधवार को अधिशाषी अभियंता (सतर्कता) जोधपुर डिस्काॅम, बाड़मेर दुर्गाराम चौधरी, सहायक अभियंता (सतर्कता) बाड़मेर के.के. वैष्णव ने की टीम ने बानों की ढ़ाणी ईशरोल गांव में उपभोक्ता अचलाराम पुत्र डलाराम के यहां दबिश दी तो वहां स्वयं के स्थापित ट्रांसफाॅर्मर के अलावा अलग से एक अवैध ट्रांसफाॅर्मश्र को खेत में स्थित 11 केवी लाईन में अंकुड़िये लगाकर विद्युत चोरी करते हुए पाए जाने पर अवैध ट्रांसफाॅर्मर जब्त कर उसके खिलाफ 1.56 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया।

Trending

Exit mobile version