Crime & Court

सरपंच की दबंदई गरीब किसान की खातेदारी भूमि में जबरन निकाली सड़क

Published

on

Share Now

राजनीतिक सरक्षण के चलते, नही हो पा रही कोई कार्यवाही, दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर पीड़ित,

बाड़मेर. जिले की ग्राम पंचायतों में नरेगा योजना या अन्य राजस्व कार्यों में अनियमितताएं सामने आना आम बात है। मगर खातेदारी भूमि में अवैध तरीके से जबरदस्ती रास्ता निकलने के मामले कम देखने को मिलते हैं,लेकिन जिले की फागलिया पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भलगाव में ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमे सरपंच ने दबंगई दिखाते हुए एक किसान की जमीन में से जबरन सड़क बना दी।किसान मूलाराम पुत्र दानाराम कोली निवासी फागलिया ने बताया कि मेरी खातेदारी भूमि में सरपंच व अन्य लोगों ने मेरे खेत के चारों और बनी बाड़ को तोड़कर जबरन ग्रेवल सड़क बनाकर मेरा व सरकारी रुपयों का नुकसान किया, जिसको लेकर उसने पुलिस थाना बाखासर में फरियाद की तथा जिला पुलिस अधीक्षक से भी मिला बावजूद इसके भी किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई।

Trending

Exit mobile version