Connect with us

Politics

सीएम भजनलाल ने की चार बड़ी घोषणाएं, बोले, ‘2047 तक राजस्थान को विकसित राज्य बनाना हमारा संकल्प’

Share Now

Motion of thanks on the governor’s address: मुख्यमंत्री ने कहा 2047 तक राजस्थान को विकसित राज्य बनाना हमारा संकल्प है और सत्तारूढ़ भाजपा अपने ‘संकल्प पत्र’ के माध्यम से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी और राजस्थान में कानून का राज स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

the-barmertimes

Published

on

Share Now

जयपुर: Rajasthan CM Speech In Assembly: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलेत हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साथा. उन्होंने मुस्लिम तुष्टिकरण, कानून-व्यवस्था, महिला अपराध और सरकारी भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर पूर्ववर्ती सरकार पर घेरते हुए कहा कि ‘श्रीराम व रामसेतु को काल्पनिक कहने वालों को जनता नकार चुकी है.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने सदन में 4 बड़ी घोषणाएं भी की. उन्होंने किसान सम्मान निधि व सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाने की घोषणा की. सीएम ने प्रदेश में किसान सम्मान निधि की पहली किश्त में 2000 रुपए बढ़ाने, किसानों को गेंहू एमएसपी बोनस देने और पाक विस्थापितों को आवास देने का ऐलान किया.

राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई बहस का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने सदन में कहा कि उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी करने, किसानों को गेहूं पर अतिरिक्त बोनस देने और पाक विस्थापितों को आवास एवं अन्य सुविधाएं देने की भी घोषणा की है.

मुख्यमंत्री ने कहा, 2047 तक राजस्थान को विकसित राज्य बनाना हमारा संकल्प है और सत्तारूढ़ भाजपा अपने ‘संकल्प पत्र’ के माध्यम से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी और राजस्थान में कानून का राज स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

पूर्व कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा का जिक्र करते हुए राजस्थान सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने महिलाओं के खिलाफ अत्याचार का मुद्दा उठाने वाले अपने मंत्री को बर्खास्त कर दिया. उन्होंने कहा कि अपराध मुक्त राजस्थान बनाना वर्तमान ‘डबल इंजन’ सरकार का प्रमुख लक्ष्य है.

देश में महिला अत्याचार के मामले में राजस्थान पहले नंबर पर था. एनसीआरबी के आंकड़े चीख-चीख कर रहे थे कि पूर्ववर्ती सरकार के समय राजस्थान महिला दुष्कर्म में लगातार देश में पहले पायदान पर बना रहा. जब-जब राज्य में कांग्रेस की सरकार आती है महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले बढ़ जाते हैं.

भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री, राजस्थान

सीएम ने कहा, हमारी प्राथमिकता मातृशक्ति के आत्मसम्मान व सुरक्षा को सुनिश्चित करना है. इसलिए हमारी सरकार ने संकल्प लिया है कि माताओं-बहनों के लिए राजस्थान को देश का सर्वाधिक सुरक्षित प्रदेश बनाएंगे.

अयोध्या में हुए भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर बोलते हुए सीएम ने कहा,‘‘रामलला प्राण प्रतिष्ठा को भी राजनीति के चश्मे से देखा जा रहा है. राम और रामसेतु के अस्तित्व को नकारने वालों को जनता ने नकार दिया। आने वाले समय में चुनाव में जनता इनको पूरी तरह से नकारेगी, क्योंकि राम मंदिर केवल आस्था नहीं, बल्कि देश की आध्यात्मिक स्वतंत्रता के साथ साथ आर्थिक प्रगति का भी प्रतीक है.

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश संविधान एवं कानून से चलेगा, तुष्टिकरण से नहीं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कानून का शासन स्थापित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी.

करौली सहित विभिन्न स्थानों पर धार्मिक जुलूसों पर हमला, उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या जैसे अपराधों की चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि इससे राज्य की छवि धूमिल हुई है, क्योंकि पूर्ववर्ती सरकार में अपराधियों का बोलबाला रहा. उन्होंने कहा कि शांतिप्रिय राज्य में कानून व्यवस्था दुरुस्त कर अपराध मुक्त राजस्थान बनाना हमारा ध्येय है.

पेपर लीक मामले पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार मुख्य सरगना को पकड़ने में विफल रही, लेकिन सत्ता में आते ही हमने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया. मामले की जांच चल रही है, यदि आवश्यक हुआ तो सीबीआई से भी इसकी जांच कराई जाएगी.

मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकार ने चुनावी साल में कई अविवेकपूर्ण निर्णय लेकर राजस्थान पर कर्ज का बोझ बढ़ाया और राज्य कर्ज के जाल में फंसकर बीमारू राज्य बन गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था को पुनः पटरी पर लाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

सीएम ने कहा कि पेपर लीक मामले से युवाओं के सपनों पर कुठाराघात हुआ. RPSC जैसी प्रतिष्ठित संस्था की साख को तार-तार किया गया. यहां तक कि RAS भर्ती परीक्षा में भी गंभीर अनियमितताएं सामने आईं.

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने सत्ता में आते ही संकल्प पत्र के किए वादों को साकार करने का कार्य शुरू कर दिया और इसे नीतिगत दस्तावेज का दर्जा देकर मिशन मोड पर कार्य कर रही है. सदन ने धन्यवाद प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया। सदन की कार्यवाही आठ फरवरी तक स्थगित कर दी गई.

Continue Reading

Politics

Vote For Note Case: अब सदन में नोट के बदले वोट देने से पहले 100 बार सोचेंगे सांसद और विधायक, सुप्रीम कोर्ट ने दिया अहम फैसला

Share Now

Supreme Court Crucial Verdict: पूर्व पीएम पी. वी. नरसिम्हा राव केस में 5 जजों के संविधान पीठ के फैसले पलटते हुए सुप्रीम कोर्ट 7 जजों के पैनल ने सहमति से यह फैसला सुनाया. इनमें CJI डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस एएस बोपन्ना, जस्टिस एमएम सुंदरेश, जस्टिस पीएस नरसिम्हा, जेबी पारदीवाला, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच शामिल थे.

the-barmertimes

Published

on

Share Now

Supreme Court Verdict on Vote For Note Case: कैश फॉर वोट मामले में रविवार को अहम फैसला सुनाते हुए देश के सर्वोच्च न्यायालय ने सांसदों और विधायकों को सदन में भाषण देने या वोट डालने के लिए रिश्वत लेने पर कानूनी संरक्षण के मामले में कहा है कि वोट के बदले नोट लेने वाले सांसदों / विधायकों को कानूनी संरक्षण नहीं है.

पूर्व पीएम पी. वी. नरसिम्हा राव केस में 5 जजों के संविधान पीठ के फैसले पलटते हुए सुप्रीम कोर्ट 7 जजों के पैनल ने सहमति से आज यह फैसला सुनाया. इनमें CJI डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस एएस बोपन्ना, जस्टिस एमएम सुंदरेश, जस्टिस पीएस नरसिम्हा, जेबी पारदीवाला, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच शामिल थे.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया है. एक्स पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा, स्वागतम! माननीय सर्वोच्च न्यायालय का एक महान निर्णय जो स्वच्छ राजनीति सुनिश्चित करेगा और व्यवस्था में लोगों का विश्वास गहरा करेगा. 

पी. वी. नरसिम्हा राव केस में 5 जजों के संविधान पीठ का फैसला पलटा

सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा, “सांसदों/विधायकों पर वोट देने के लिए रिश्वत लेने का मुकदमा चलाया जा सकता है. 1998 के पी. वी. नरसिम्हा राव मामले में पांच जजों के संविधान पीठ का फैसला पलट दिया है. ऐसे में नोट के बदले सदन में वोट देने वाले सांसद/ विधायक कानून के कटघरे में खड़े होंगे. केंद्र ने भी ऐसी किसी भी छूट का विरोध किया था.”

रिश्वतखोरी संसदीय विशेषाधिकारों द्वारा संरक्षित नहीं है, 1998 के फैसले की व्याख्या संविधान के अनुच्छेद 105, 194 के विपरीत है- सुप्रीम कोर्ट

अपराध उस समय पूरा हो जाता है, जब सांसद या विधायक रिश्वत लेता है…

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “अनुच्छेद 105(2) या 194 के तहत रिश्वतखोरी को छूट नहीं दी गई है, क्योंकि रिश्वतखोरी में लिप्त सदस्य एक आपराधिक कृत्य में शामिल होता है, जो वोट देने या विधायिका में भाषण देने के कार्य के लिए आवश्यक नहीं है. अपराध उस समय पूरा हो जाता है, जब सांसद या विधायक रिश्वत लेता है.”

सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा, ऐसे संरक्षण के व्यापक प्रभाव होते हैं. राजव्यवस्था की नैतिकता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. हमारा मानना ​​है कि रिश्वतखोरी संसदीय विशेषाधिकारों द्वारा संरक्षित नहीं है. इसमें गंभीर ख़तरा है. ऐसा संरक्षण ख़त्म होने चाहिए.

रिश्वतखोरी संसदीय लोकतंत्र की कार्यप्रणाली को नष्ट कर देगी: SC

सीजेआई ने फैसला सुनाते हुए कहा, “एक सासंद/ विधायक छूट का दावा नहीं कर सकता, क्योंकि दावा सदन के सामूहिक कामकाज से जुड़ा है. अनुच्छेद 105 विचार-विमर्श के लिए एक माहौल बनाए रखने का प्रयास करता है. इस प्रकार जब किसी सदस्य को भाषण देने के लिए रिश्वत दी जाती है, तो यह माहौल खराब हो जाता है. सांसदों/ विधायकों द्वारा भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी भारतीय संसदीय लोकतंत्र की कार्यप्रणाली को नष्ट कर देती है.”

JMM सांसदों के रिश्‍वत मामले पर नए सिरे से होगी जांच  

सितंबर 2023 में CJI चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली 5-जे बेंच ने कहा था कि पीठ झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसदों के रिश्वत मामले में फैसले की नए सिरे से जांच करेगी. इसमें 1993 में राव सरकार के खिलाफ विश्वास प्रस्ताव के दौरान सांसदों ने कथित तौर पर किसी को हराने के लिए रिश्वत ली थी. CJI ने कहा था कि विधायिका के सदस्यों को परिणामों के डर के बिना सदन के पटल पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र होना चाहिए.

भाजपा सांसद मुख़्तार अब्बास नक़वी ने प्रतिक्रिया में लिखा, “जब जनता, जनादेश देकर आपको चुनती है, इसके बाद ऐसे लोग जो जनता के जनादेश के साथ विश्वासघात करते हैं, तो उन्हें ना कानूनी संरक्षण मिल सकता है और ना ही सियासी संरक्षण मिल सकता है.”

कोर्ट ने फैसले में कहा, अनुच्छेद 19(1)(ए) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के व्यक्तिगत अधिकार को मान्यता देता है. 105(2) और 194(2) का उद्देश्य प्रथम दृष्टया आपराधिक कानून के उल्लंघन के लिए दंडात्मक कार्यवाही शुरू करने से प्रतिरक्षा प्रदान करना नहीं लगता है, जो संसद के सदस्य के रूप में अधिकारों और कर्तव्यों के प्रयोग से स्वतंत्र रूप से उत्पन्न हो सकता है. ऐसे मामले में छूट केवल तभी उपलब्ध होगी जब दिया गया भाषण या दिया गया वोट देनदारी को जन्म देने वाली कार्यवाही के लिए कार्रवाई के कारण का एक आवश्यक और अभिन्न अंग है. 

सर्वोच्च न्यायालय ने कहा, यह मामला सीता सोरेन बनाम भारत संघ है. ये मामला जनप्रतिनिधि की रिश्वतखोरी से संबंधित है. इस मामले के तार नरसिंहराव केस से जुड़े हैं जहां सांसदों ने वोट के बदले नोट लिए थे. यह मसला अनुच्छेद 194 के प्रावधान 2 से जुड़ा है, जहां जन प्रतिनिधि को उनके सदन में डाले वोट के लिए रिश्वत लेने पर मुकदमे में घसीटा नहीं जा सकता है, उन्हें छूट दी गई है.

इस मामले में याचिकाकर्ता सीता सोरेन झारखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भाभी हैं और उस समय हुए वोट के लिए नोट लेने की आरोपी भी. सीता के खिलाफ सीबीआई जांच कराने की गुहार लगाते हुए 2012 में निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

सीता सोरेन को जन सेवक के तौर पर गलत काम करने के साथ आपराधिक साजिश रचकर जन सेवक की गरिमा घटाने वाला काम करने का आरोपी बनाया गया था. झारखंड हाईकोर्ट ने 2014 में केस रद्द कर दिया था. तब हाईकोर्ट ने कहा कि सीता ने उस पाले में वोट नहीं किया था जिसके बारे में रिश्वत की बात कही जा रही है. 

Continue Reading

Politics

Lok sabha Election 2024: मेरी गलती की सजा PM मोदी को मत देना… लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा सांसद के बयान से बढ़ी सियासी हलचल

Share Now

Lok Sabha Election 2024: मेरी गलती की सजा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ना देना क्योंकि पीएम मोदी जी जैसा नेतृत्व दोबारा नहीं मिलेगा… यह कहना है कि भाजपा सासंद और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का. उनके इस बयान से राजस्थान की सियासी हलचल तेज हो गई है.

the-barmertimes

Published

on

Share Now

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी तेज हो चली है. भाजपा, कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलें अपनी तैयारियों में जुटी हैं. भाजपा से प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जल्द जारी होने वाली है. इस बीच राजस्थान के एक भाजपा सांसद का बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस बयान में भाजपा सांसद यह कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि मेरी गलती की सजा प्रधानमंत्री मोदी को मत देना… मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले से सामने आया है. जहां केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बयान दिया. कैलाश चौधरी के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. 

दरअसल शुक्रवार को बाड़मेर में आयोजित कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि उनके कार्यकाल में जो संभव हो सका वो काम करने की कोशिश की है. लेकिन हर काम हो, हर किसी को जवाब दे पाऊं ये संभव नहीं है. कोई गलती भी हुई होगी लेकिन उन गलतियों की सजा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं मिले. क्योंकि देश को ऐसे आदमी का नेतृत्व दुबारा नहीं मिल सकता.

स्पेशल ट्रेन के शुभांरभ के मौके पर मंच से बोले मंत्री

दरअसल केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने शुक्रवार को बाड़मेर से मुनाबाव के बीच शुरू की गई स्पेशल रेल के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए थे और इसी कार्यक्रम में मंच बोलते हुए मंत्री ने कहा की देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 साल में इंफ्रास्ट्रक्चर के नजरिए से बेहतरीन कार्य हुए. लेकिन कांग्रेस ने पिछले 60 सालों में जो गड्ढे खोद रखे थे, पीएम मोदी ने पिछले 5 साल के कार्यकाल में उन खड्डो को भरने का काम किया है और इन 5 सालो में विकसित भारत की नींव रखी गई है और अब पीएम मोदी विकसित भारत के नींव को भरने का काम हो चुक है अब अगले अब विकसित भारत 2047 काम होगा.

मेरी गलती की सजा पीएम मोदी को ना देना, क्योंकि…

साथ ही मंत्री कैलाश चौधरी ने पूर्व की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जितने काम करवाए, ऐसे काम देश में पहले की सरकारों ने किए होते तो हमारा देश कब का विकसित राष्ट्र बन जाता. इस दौरान मंत्री आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि हो सकता है कि मेरे से कोई गलती रही होगी, कहीं कोई चूक रही हो मेरे आने-जाने, मेरे समय में या आपसे बात करने में या कोई काम आपने कहा हो, उसे नहीं करने में क्योंकि सब जगह पर सब चीज नहीं होती है. उन्होंने कहा कि मेरी गलती की सजा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ना देना क्योंकि पीएम मोदी जी जैसा नेतृत्व दोबारा नहीं मिलेगा.

कैलाश चौधरी के बयान के सियासी मायने

कैलाश चौधरी के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. राजनीति के जानकारों का कहना है कि कैलाश चौधरी का टिकट खतरे में हैं. बीते कुछ दिनों में क्षेत्र में उनका विरोध भी देखने को मिला था. ऐसे में अब कैलाश चौधरी के इस बयान ने और भी अटकलें तेज कर दी है. अब देखना है कि भाजपा राजस्थान में किन-किन सांसदों का टिकट काटती है. 

Continue Reading

Politics

Rajasthan Politics: झूठ बोलो, बार बार बोलो, जोर से बोलो… भजनलाल सरकार पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा का तीखा हमला

Share Now

Rajasthan Politics: गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए. ईआरसीपी और हरियाणा के साथ हुए यमुना जल समझौते पर सवाल उठाते हुए डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में भजन सरकार नहीं भ्रमण और भ्रमित सरकार है.

the-barmertimes

Published

on

Share Now

Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में सियासी तपिश तेज होती जा रही है. भाजपा-कांग्रेस के बीच खूब जुबानी जंग चल रही है. इस बीच गुरुवार को कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) समझौते और यमुना जल बंटवारे को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘डबल इंजन’ की यह सरकार राजस्थान के हितों के साथ में कुठाराघात करने के लिये बनी है.

झूठ बोलकर लोकसभा चुनाव में वोटों की फसल काटनी चाहती है भाजपाः डोटासरा

डोटासरा ने मीडिया से कहा, ‘‘यह डबल इंजन की सरकार लोगों को धोखा देने के लिए बनी हुई है… यह डबल इंजन की सरकार लोगों को भ्रमित कर रही है और झूठ बोलकर लोकसभा चुनाव में वोटों का फसल काटना चाहती है.. इसमें ये कामयाब नहीं होंगे.”

ERCP और यमुना जल समझौते को सार्वजनिक करने की मांग

कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मध्य प्रदेश सरकार के साथ ईआरसीपी और हरियाणा सरकार के साथ यमुना जल को लेकर हुए समझौते को मीडिया के सामने रखने की मांग की. उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार की सभी आभार यात्राएं फेल हो रही हैं और उसमें जनता नहीं आ रही है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर हमला करते हुए इसे ‘भ्रमणकारी सरकार’ बताया. उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा और आरएसएस का मुख्य एजेंडा यही रहता है कि झूठ बोलो.. बार बार बोलो.. जोर से बोलो, जिससे लोगों को झूठ सच लगने लग जाये और वोट की फसल हम काट सकें.”

उन्होंने कहा, ‘‘पहले ईआरसीपी के नाम पर धोखा किया गया, जहां 3510 एमसीएम पानी मिलना था, वहां ये 2400 एमसीएम का सौदा करके आ गए. यमुना जल बंटवारे के नाम पर भाजपा सरकार ने हरियाणा सरकार के सामने घुटने टेक दिये.”

Continue Reading
Advertisement
Politics4 months ago

Vote For Note Case: अब सदन में नोट के बदले वोट देने से पहले 100 बार सोचेंगे सांसद और विधायक, सुप्रीम कोर्ट ने दिया अहम फैसला

Local News4 months ago

रिफाइनरी से 107 किलो तांबा और 438 किलो लोहा चोरी, बस में भरकर ले गए स्क्रैप

Local News4 months ago

Lok Sabha Elections 2024 : चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बोले- ‘मेरी गलती की सजा PM को मत देना’

Local News4 months ago

BITS Pilani student Suicide: बिट्स पिलानी की स्टूडेंट ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में भाई को लिखा- मम्मी का ध्यान रखना

Politics4 months ago

Lok sabha Election 2024: मेरी गलती की सजा PM मोदी को मत देना… लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा सांसद के बयान से बढ़ी सियासी हलचल

State News4 months ago

Rajasthan Weather: बेमौसम की बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, खेतों में गिरे फसल और मंडी में भींगे अनाज देख निकले आंसू

Politics4 months ago

Rajasthan Politics: झूठ बोलो, बार बार बोलो, जोर से बोलो… भजनलाल सरकार पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा का तीखा हमला

State News4 months ago

Rajasthan Raid: पेपर लीक में पकड़े गए आरोपियों के 14 ठिकानों पर SOG की छापेमारी, जयपुर-दौसा में चल रहा सर्च

Politics4 months ago

Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों पर नए चेहरे उतार सकती है BJP, इन 7 सीट पर तय हुए उम्मीदवारों के नाम!

State News4 months ago

राजस्थान के इस जिले में किसानों ने किया जबरदस्त हंगामा, विधायक और नेता समेत 200 से ज्यादा किसान गिरफ्तार

Crime & Court2 years ago

भैराराम बेनीवाल गैंग का गुर्गा किशोर जाट पकड़ा गया , 5 साल से था फरार

Politics3 years ago

उदाराम मेघवाल की राजनीति का फैसला समाज के हाथ में ?

Local News2 years ago

महिला के प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डालने का वीडियो वायरल

Local News3 years ago

खारे पानी को मीठा करने का देशी जुगाड़ के आगे तकनीक भी फेल

Crime & Court3 years ago

फिर कलंकित हुई ‘खाकी’ , 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप

Crime & Court3 years ago

स्पा की आड़ में खुल गए ‘कोठे’ , मूकदर्शक बनी पुलिस

Crime & Court3 years ago

रिफाइनरी में स्क्रेप चोर निकले दो सगे भाई , गिरफ्तार

Politics3 years ago

विधायक मेवाराम जैन जयपुर में , नए मंत्रियों से की मुलाक़ात

Crime & Court3 years ago

नए पुलिस कप्तान दीपक भार्गव ने संभाली बाड़मेर की कमान

Entertainment3 years ago

दुबई की ग्लोबल समिट में हुआ रूमा देवी का संबोधन व सम्मान

Trending